A romantic ballad filled with promises of love and devotion, showcasing traditional Indian melodies and heartfelt lyrics about marriage.
Tujhko Hi Dulhan Banaoonga - Song Lyrics
(मेहँदी, है मेहँदी, मेहँदी, है मेहँदी)
(मेहँदी, है मेहँदी, मेहँदी, है मेहँदी)
(शरमा ना ऐसे, बन्नो रे)
(अब जाना है घर तुझको साजन के)
(चलेंगे हम भी तेरे संग)
(तेरे दहेज में तेरे घर साजन के)
तुझको ही,
Read More >>
तुझको ही...
तुझको ही दुल्हन बनाऊँगा (होए)
होए, तुझको ही दुल्हन बनाऊँगा
वरना कँवारा मर जाऊँगा
तुझको ही दुल्हन बनाऊँगा
वरना कँवारा मर जाऊँगा
जाके जोगन बन जाऊँगी
संग तेरे ना मैं आऊँगी
सब से मैं ये कह जाऊँगी
तुझको ना दूल्हा बनाऊँगी (होए)
तुझको ना दूल्हा बनाऊँगी
चाहे कँवारी मर जाऊँगी
तुझको ना दूल्हा बनाऊँगी
चाहे कँवारी मर जाऊँगी
तेरे लिए लाऊँगा बिंदिया चाँद-सितारों की
हाँ, तेरे लिए लाऊँगा बिंदिया चाँद-सितारों की
पहनाऊँगा चुनर मैं तुझको नई बहारों की
अरे, जा रे कँवारे, मुझ पे डोरे डाल ना तू ऐसे
मेरे आगे-पीछे फिरते हैं तेरे जैसे
नख़रे ना कर, दीवानी
अब मन भी जाओ, रानी
ना बनेगी तेरी कहानी
चल, छोड़ दे ये मनमानी
तुझको ही छल्ला पहनाऊँगा (होए)
हाँ, तुझको ही छल्ला पहनाऊँगा
वरना कँवारा मर जाऊँगा
जाके जोगन बन जाऊँगी
संग तेरे ना मैं आऊँगी
सब से मैं ये कह जाऊँगी
तुझको ना दूल्हा बनाऊँगी
चाहे कँवारी मर जाऊँगी
शादी-वादी के चक्कर में मुझे नहीं पड़ना
अरे, शादी-वादी के चक्कर में मुझे नहीं पड़ना
चार दीवारों में घुट-घुट के मुझे नहीं मरना
खुली हवाओं की मैं तुझको सैर कराऊँगा
Honeymoon में London-Paris तुझे घुमानूँगा
चिकनी-चिकनी बातों में
आऊँ ना तेरे हाथों में
मुझको जो ठुकराएगी
तू बाद में पछताएगी
ना सेज तेरी सजाऊँगी (होए)
हाँ, ना सेज तेरी सजाऊँगी
चाहे कँवारी मर जाऊँगी
बिन तेरे ना जी पाऊँगा
बिन तेरे ना मर पाऊँगा
सब से मैं ये कह जाऊँगा
तुझको ही दुल्हन बनाऊँगा
वरना कँवारा मर जाऊँगा
ओ, ये ज़िद छोड़ दे, नाता जोड़ दे
रब का नाम ले, दामन थाम ले
मान भी ले तू मेरा कहना
साथ तेरे नहीं मुझको रहना
कब डोली-बारात मैं लाऊँ?
कैसे तुझको मैं समझाऊँ?
क्या तूने ये सोच लिया है?
हाँ, मैंने ये सोच लिया है
यारों, ज़हर की पुड़िया लाओ
ये पागल है, इसे बचाओ
तेरे बिना मुझको नहीं जीना
करना ऐसी ख़ता कभी ना
मुझको अब ये ज़हर है पीना
ज़ख़्मी दिल मुझको नहीं सिना
छोड़ के दुनिया चला, मैं चला
छोड़ के दुनिया चला, मैं चला
छोड़ के दुनिया चला, मैं चला
(लगता इसकी जान गई रे)
(लगता इसकी जान गई रे)
(लगता इसकी जान गई रे)
इसे कहो मैं मान गई रे
इसे कहो मैं मान गई रे
इसे कहो मैं मान गई रे
ओ, लो मैं मान गई, हाँ, मैं मान गई
तेरे प्यार को मैं पहचान गई
तुझको ही दूल्हा बनाऊँगी (होए)
हाँ, तुझसे ही शादी रचाऊँगी
वरना कँवारी मर जाऊँगी
तुझको ही दूल्हा बनाऊँगी
वरना कँवारी मर जाऊँगी
(चलो, इश्क़ लड़ाएँ)
(चलो, इश्क़ लड़ाएँ)
(चलो, इश्क़ लड़ाएँ)
(चलो, इश्क़ लड़ाएँ)