This is a warm and sad song. The singer's soothing voice and the gentle melody in the song outline a feeling of longing.
Kyun Na - Song Lyrics
जैसा है जो, तुम वैसा ही उसको रहने दो
कहता है जो, तुम वैसा ही उसको कहने दो
छोड़ो ये चिंता, औरों की क्यूँ? तुम अपनी करो
खुद को तो देखो, खुद को टटोलो, तुम कौन हो
(क्यूँ ना?) नज़रों का हम बदल दें नज़रिया
(क
Read More >>
्यूँ ना?) सूखे पत्ते में भी देखें हम मोर का पंख
यही ज़रूरी, ज़रूरी, ज़रूरी है
(क्यूँ ना?) अपनी उँगली को खुद पे घुमाएँ
(क्यूँ ना?) अंधी है आदत तो रस्ता दिखाएँ
(क्यूँ ना?) यही ज़रूरी, ज़रूरी, ज़रूरी है
कमियाँ तो होती हैं इंसानों में
तो गिनती होती वरना भगवानों में
(भगवानों में, भगवानों में, हो, भगवानों में)
क्या तुझको नाम लिखवाना है शैतानों में?
सुधर जा, अभी छेद हुआ नहीं है नाव में
जैसा है जो, तुम वैसा ही उसको रहने दो
कहता है जो, तुम वैसा ही उसको कहने दो
छोड़ो ये चिंता, औरों की क्यूँ? तुम अपनी करो
खुद को तो देखो, खुद को टटोलो, तुम कौन हो
(क्यूँ ना?) नज़रों का हम बदल दें नज़रिया
(क्यूँ ना?) सूखे पत्ते में भी देखें हम मोर का पंख
यही ज़रूरी, ज़रूरी, ज़रूरी है
(क्यूँ ना?) अपनी उँगली को खुद पे घुमाएँ
(क्यूँ ना?) अंधी है आदत तो रस्ता दिखाएँ
(क्यूँ ना?) यही ज़रूरी, ज़रूरी, ज़रूरी है
बुरा-भला जो भी हुआ, वो सब भूल जा
कर दे दफ़न खुद को ही तू, फिर से ज़िंदा हो जा
जन्मदिन अब मना, तू आज इंसाँ बना
हर कोई ये करे, जश्न यूँ ही चलता रहे
फिर भला मरने से कोई क्यूँ डरे? क्यूँ डरे?
(क्यूँ ना?) नज़रों का हम बदल दें नज़रिया
(क्यूँ ना?) सूखे पत्ते में भी देखें हम मोर का पंख
यही ज़रूरी, ज़रूरी, ज़रूरी है
(क्यूँ ना?) अपनी उँगली को खुद पे घुमाएँ
(क्यूँ ना?) अंधी है आदत तो रस्ता दिखाएँ
(क्यूँ ना?) यही ज़रूरी, ज़रूरी, ज़रूरी है
(क्यूँ ना?)